Tuesday, October 13, 2009

गुदगुदी

मरीज (डाक्टर से) - ऐसी बीमारी को सहने से अच्छा तो मर जाना अच्छा है।
डाक्टर (मरीज से) - हम कोशिश तो कर रहे हैं।

बच्चा (पिता से) - एक मूछों वाला आदमी बाहर खड़ा है।
पिता (बच्चे से) - उसे कह दो हमें मूछों की जरूरत नहीं है, हमारी मूछें हैं।

जज (चोर से) - मालिक के होते हुए आपने चोरी कैसे की?
चोर (जज से) - हुजूर! आप सीखकर क्या करेंगे?

संता (बंता से) - मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी बुद्धिमान हो, सुंदर हो और मीठी बोलने वाली हो।
बंता (संता से) - लेकिन इतनी मंहगाई में तुम तीन पत्नियों का खर्च कैसे बर्दाश्त करोगे?

एक बार एक आदमी शंकर भगवान की तपस्या की

और शंकर भगवान प्रशन हो गए और बोले कोई बरदान माग ले

उस इन्शान ने बोला मेरे को गिटार दे दो प्रभु

शंकर भगवान बोले कुछ और मांग लो मई गिटार नही दे सकता

उस बय्क्ति ने बोला क्यूँ ?शंकर भगवान बोले !

अगर मेरे पास गिटार होता तो मई डमरू क्यूँ बजता

No comments:

Post a Comment

Add This

Bookmark and Share

Adv 3

FEEDJIT Recommended Reading

Buy it and Enjoy IT

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner